30 नवम्बर तक नाम संशोधन करा लें किसान: डीएम

बलिया: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को चौथी किस्त आधार के अनुसार नाम का संशोधन प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर करने के बाद ही भेजी जाएगी.

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि यह संशोधन 30 नवंबर तक ही किया जाना है. किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या तहसील कार्यालय से संशोधन करा सकते हैं. pmkisan.gov.in के farmer corner पर यह सुविधा उपलब्ध है.

डीएम ने बताया कि अगर योजना के अंतर्गत पंजीकृत या लाभार्थी किसान, जिनका बैंक खाता और आईएफएससी कोड गलत है, उनकी ग्रामवार सूची तहसील जरिये लेखपालों को मुहैया करा दी गई है.

उन्होंने कहा कि जिन किसानों के त्रुटियुक्त सूची में नाम है वे अपने लेखपाल से संशोधन करा लें. भविष्य में भी योजना का लाभ लेने के लिए किसान अनिवार्य रूप से संशोधन करा लें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE