गायत्री परिवार का जनसंपर्क अभियान 30 सितंबर होगा शुरू

बलिया. युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित जनसंपर्क अभियान की शुरुआत 30 सितंबर से किया जायेगी. जिसके लिए हरिद्वार से तीन विद्वानों की केन्द्रीय टोली महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंच रही है. यह जानकारी गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने दी है.

उन्होंने बताया कि युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत युग ऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों और गायत्री परिवार के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है. इस दौरान केन्द्रीय जनसंपर्क टोली के विद्वान आचार्यों द्वारा कार्यकर्ताओं को संकल्पित भी कराया जायेगा. जिसके लिए रथ 30 सितंबर को भरौली से शुरु होकर चितबड़ागांव पहुंचेगा.

एक अक्टूबर को चिलकहर, रसड़ा, नगरा, गड़वार, हनुमानगंज व अलावलपुर जायेगा.  अक्टूबर को जनाड़ी, दुबहर, बेलहरी, मुरली छपरा, बैरिया, रेवती, बांसडीह होकर महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ बलिया पहुंचेगा. तीन अक्टूबर को सुखपुरा, मनियर, नवानगर, सिकंदरपुर,बेल्थरा जायेगा.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’