दोकटी में गायत्री महायज्ञ का समापन, भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद

दोकटी, बलिया. दोकटी क्षेत्र के लालगंज बाजार में आयोजित गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञा पुराण कथा का शनिवार को समापन हुआ. यज्ञ 15 मार्च मंगलवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ और गुरुवार को देव-दीपावली में हजारों दिए जलाए गए. शुक्रवार को हवन व शनिवार को विशाल भंडारे के साथ यह संपन्न हुआ. भंडारे में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया.

गायत्री महायज्ञ में प्रत्येक दिन हवन-पूजन के साथ ही शाम को साध्वी कंचन मिश्र के द्वारा प्रज्ञा पुराण की कथा का प्रवचन किया जा रहा था. शनिवार को दोपहर में सबसे पहले बच्चों को खाना खिलाया गया बाद में महिलाए व पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजनकर्ताओं में ललन केसरी,जवाहर,रवीन्द्र केसरी, कार्तिक केसरी, योगेन्द्र गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, दयाशंकर पाण्डेय आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’