रेवती के छोटका टोला में गैस सिलिंडर में विस्फोट

रेवती (बलिया)। सोमवार की देर शाम नगर के छोटका टोला में घरेलू गैस सिलिंडर में विस्फोट के कारण अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट के कारण लगी आग में तीन परिवारों की तीन झोपड़ियां उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सिलिंडर के टुकड़े उड़कर करीब सौ मीटर दूर बीज गोदाम के करीब खाली जमीन में गिरे.

छोटका टोला निवासी दशरथ साह पुत्र श्रीकिशुन साह के घर की महिलाएं सोमवार की देर सायं करीब 8 बजे खाना बनाने के लिए गैस जला रही थी. इसी दौरान अचानक सिलिण्डर के रेगुलेटर से आग निकलने लगा. फिर पूरी झोपड़ी आग का दहकता गोला बन गई. लोगों द्वारा आग बुझाने का हर संभव प्रयास नाकाम रहा. चूंकि मामला गैस सिलिण्डर में आग लगने का था इसलिए लोग जब आग बुझाने में विफल हो गये तो वे अपना-अपना घर छोड़ भागने लगे.

इसी बीच भयानक विस्फोट से सिलिण्डर उड़ गया. आग ने बगल के श्रीराम साव तथा हरेराम तुरहा की झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया. जिससे उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान,अनाज, साइकिल, ठेला, ट्राई साइकिल आदि जल कर नष्ट हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तेज आवाज एवं प्रकाश के साथ सिलिण्डर इस तरह ऊपर गया मानों कोई मिसाइल दागी गई हो. दशरथ ने बताया कि डिलीवरी मैन द्वारा सोमवार को जिस सिलिण्डर की डिलीवरी दी गई थी वह लीकेज कर रहा था. जिसकी वजह से यह घटना हुई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’