रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर में चार दबंगों द्वारा घर में घुसकर एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता द्वारा शुक्रवार को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कारवाई में जुटी है.
अमहर पट्टी उत्तर निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर में देकर आरोप लगाया है कि बीते 26 मई को पड़ोस में एक शादी में गई हुई थी. जब वापस लौटी तो उसके घर में पहले से चार युवक बैठे हुए थे. उन्होंने उसके साथ बारी बारी से जबरन रेप किया. जाते-जाते धमकी भी दे गए कि अगर किसी को बताओगी परिवार समेत जान से हाथ धोना पड़ेगा. लोकलाज की डर से वह किसी से यह बात बता नहीं पा रही, लेकिन तीन अलग अलग मोबाइल नंबरों से उसे जान माल की धमकी दी जा रही है. तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.