गायघाट में बाइक को बचाने में कमाडंर पलटी, तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र में गायघाट गांव के सामने बाइक-कमांडर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना में कमांडर पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. उन्हें  जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहां से चिकित्सक ने एक युवक की हालत गम्भीर देख वाराणसी रेफर कर दिया.

बलिया से सवारी लेकर कमांडर जीप बैरिया की तरफ आ रही थी. गायघाट गांव के समीप सामने से आ रहा बाइक सवार अचानक फिसलकर सड़क पर गिर गया. उसे बचाने के प्रयास में कमांडर असंतुलित होकर बांध के नीचे पलट गई. दुर्घटना में बाइक सवार अमरजीत गिरी निवासी जलालपुर थाना धुरौंधा जिला सिवान (बिहार) और कमांडर चालक अर्जुन (30) निवासी दुबेछपरा, थाना बैरिया की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा कमांडर सवार राजकुमार सिंह (39) निवासी रामपुर दीघार, थाना रेवती, अमृत ओझा (16) पुत्र कृष्णानंद ओझा, निवासी मुरारपट्टी, थाना  दोकटी, अनूप तिवारी (24) निवासी गोपालपुर, थाना बैरिया, नितेश यादव (23) निवासी रामगढ़, थाना हल्दी, मुन्ना यादव (23) निवासी बहुआरा, थाना दोकटी, प्रमोद यादव उर्फ चुन्नू (24) निवासी रामगढ़, थाना हल्दी एवं अनिल तिवारी (23) निवासी बहुआरा थाना दोकटी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां पहुंचे स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को जीप से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से नितेश को वाराणसी रेफर कर दिया गया, जबकि उपचार के दौरान बहुआरा निवासी मुन्ना यादव ने भी दम तोड़ दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’