सिकंदरपुर, बलिया. क्षेत्र के जलालीपुर में स्थित आरबीएल मल्टी स्पेशलिटी लाईफ सेविंग हास्पिटल में 22 मई दिन रविवार को सुबह 8 बजे से सांय पांच बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है.
उक्त जानकारी हास्पिटल के डायरेक्टर डी.एस. राय ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. बताया कि सिकंदरपुर में पहली बार पुर्वांचल के जाने माने चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमे हृदयरोग विशेषज्ञ डा . डी.राय , डी . एम . कार्डियोलाजी गोल्ड मे डिलिस्ट डा . पंकज शर्मा , डा . अमित सिंह एम एस फेलोशिप इन यूरोलाजी डिप्लोमा इन यूरोलॉजी डिप्लोमा इन मिनिमल ऐक्सेस सर्जरी , डायरेक्टर रमा हास्पीटल आजमगाद , डा. सुप्रिया स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , डा. शालिनी राय स्त्री , प्रसूति एवं बाँझपन रोग विशेषज्ञ , डा . आर . के . गुप्ता एमबीबीएस , एम. एस., सर्जरी आई एम एस बीएचयू , डा . विनोद पाण्डेय , डा ० गोविन्द पाण्डेय उपलब्ध रहेगें. उन्होंने चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक क्षेत्रीय लोगों को पहुँचने व लाभ उठाने की अपील की.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)