डेंटल कैंप में किया गया दांतो का निशुल्क परीक्षण, बताए गए रखरखाव के उपाय

दुबहर, बलिया. यस मेडिकल स्टोर किशुनीपुर और मुक्ता डेंटल लेबोरेटरी बेयासी के तत्वावधान में रविवार को डेंटल कैंप का आयोजन किया गया.

 

डेंटल कैंप में जनाड़ी, किशुनीपुर, घोड़हरा, बेयासी, पिपरा, अड़रा, रामपुर बोंहा, आदि गांवों के सैकड़ों बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के दांतों का निःशुल्क चेकअप किया गया.

डॉ. मुकेश द्वारा बताया गया कि बच्चों को अपने दांतो की सफाई कैसे करनी चाहिए और कितनी बार ब्रश करना चाहिए. साथ ही उन्होंने दातों की संभालने संबंधी ढंग भी बताएं और दांतों की बीमारियों के प्रति जानकारी देते हुए दांतो की सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

डॉक्टर ने बताया कि दातों की खराबी के कारण अनेकों बीमारियां जन्म लेती है जिससे बचने की जरूरत है. इस अवसर पर कृष्णा जी, डॉक्टर पप्पू, संजय मौर्या, सुधीर पांडे, सुशील पांडे, समाजसेवी रघुनाथ गिरी ददन वर्मा, अक्षयबर कुमार सिंह, मनोज गिरी, अमित पांडे, धीरज आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE