बेरोजगारों के लिए मुफ्त एसी रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी से

  • 10 जनवरी तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बलिया: मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की पहल पर युवाओं को तकनीकी ज्ञान देने के लिए 24 दिवसीय निःशुल्क ट्रेनिंग का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू होगा.

जिला विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उप्र के निर्देशन में विज्ञान वर्ग में स्नातक/इण्टर पास बेरोजगार युवाओं को यह ट्रेनिंग 12 फरवरी तक अल-हिन्द टेक्निकल ट्रेनिंग सेन्टर उमरगंज (गड़वार रोड़) बलिया में दी जाएगी.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आधुनिक क्षेत्र में चार सप्ताह के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत यह प्रशिक्षण दिया जाएगा.इसमें भाग लेने के लिए बेरोजगार युवकों को इसी सेंटर पर सम्पर्क कर अपना निःशुल्क पंजीकरण 10 जनवरी तक कराना होगा.

चयन के लिए साक्षात्कार 11 जनवरी को होगा. प्रशिक्षण से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार (9935593311), ट्रेनिंग सेन्टर के प्रबंधक (9415225690) या सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब (9838560939) से सम्पर्क कर सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’