मनियर मार्ग पर बस-पिकअप की टक्कर में चार महिलाएं घायल

सिकंदरपुर : मनियर मार्ग पर मैनापुर मोड़ के पास बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक छात्रा समेत चार महिलाएं घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

चिकित्सक ने छात्रा की गंभीर स्थिति को देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. तीन महिलाओं का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सवारियों में सपना (18) पुत्री स्वर्गीय श्यामलाल, सोनवर्षा (45) पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल, बुधिया देवी (50) पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल और आशा देवी (27) पत्नी मनोज कुमार निवासी धरहरा भी शामिल थीं. वे सभी बस मनियर क्षेत्र में स्थित भिखरिया गांव मे अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थीं.

बस मनियर मार्ग के मैनापुर मोड़ के समीप पहुंची ही थी कि मनियर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से आमने सामने की टक्कर हो गई. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सिकन्दरपुर सीएचसी पहुंचाया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद सपना की गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची सिकन्दरपुर थाने की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE