


बैरिया : तहसील के सभागार मे मंगलवार को SDM अशोक चौधरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया.
इसमें राजस्व, पुलिस, विद्युत, ग्राम समाज, ग्राम पंचायतों में विकास आदि समस्याओं को लेकर कुल 54 मामले आए. उनमें से मात्र चार मामलों का ही तत्काल निस्तारण हुआ. शेष मामले SDM ने त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया.
तमाम मामलों में सबसे चर्चित मामला तालिवपुर ग्राम पंचायत का रहा. लगभग तीन दर्जन पुरुष-महिला सदस्यों ने तालिवपुर ग्राम पंचायत में विकास के कार्यों में धांधली की शिकायत की.

दो महिलाओं ने प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पैसा वसूलने और आवास नहीं बनवाने का आरोप लगाया.
SDM ने शिकायती पत्र लेकर खंड विकास अधिकारी को मौके पर जांच कर निस्तारण के लिए दे दिया. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अशोक सिह तथा तहसील स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.