सिकन्दरपुर : बलिया मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक को साइड देने की कोशिश में ट्राली समेत ट्रैक्टर खाई में पलट गई. हादसे में चालक सहित तीन मजदूर दब गए. पुलिस की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद चारों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उनमें से एक घायल को रेफर कर दिया गया है.
बलिया मार्ग पर सीमेंट उतार कर ट्रैक्टर सिकंदरपुर की तरफ जा रहा था. इस बीच ट्रैक्टर सामने से तेज गति से जा रहे ट्रक को साइड देने की कोशिश में खाई में पलट गई. इससे ट्रैक्टर चालक और तीन मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गये.
काफी मशक्कत के बाद जितेंद्र और रमेश निवासी चकखान को बाहर निकाल लिया गया. चकखान निवासी सत्येंद्र और दिलीप ट्रैक्टर ट्राली में दबे रहे.
इस बीच क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा और चौकी प्रभारी अमरजीत यादव मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तुरंत तुरंत जेसीबी मंगवा कर ट्रैक्टर और ट्राली को उठाकर दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास करते रहे.
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद चारों को निकाल लिया गया. उनमें से एक घायल को रेफर कर दिया गया है.