


दुबहर, बलिया. ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार के दिन शिक्षकों और शिक्षामित्रों का चार दिवसीय फाऊंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमरेसी विषयक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के उपरांत प्रार्थना एवं राष्ट्रगीत से हुआ.
इस मौके पर प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ अब्दुल अव्वल सुनील यादव अमरीश ओझा अल्ताफ अहमद अमित कुमार सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यालयों में बाल वाटिका को समावेश करते हुए उसके पैटर्न पर कार्य करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया. प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं अंकीय ज्ञान को धरातल पर लाने हेतु शिक्षण तकनीक सहायक शिक्षण सामग्री एवं गतिविधियों पर आधारित पाठ योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रशिक्षकों ने कहा कि इस नई शिक्षा नीति में पहली बार शिक्षकों को मातृभाषा के आधार पर शिक्षण कार्य करने की छूट प्रदान की गई है ताकि बच्चों का समझ और ज्ञान में तकनीकी विकास हो सके.
इस मौके पर शिक्षक नेता गणेशजी सिंह दुबहर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत पांडे मंत्री समरजीत बहादुर सिंह अनिल कुमार अवधेशजी ज्ञानप्रकाश मिश्रा अनिल कुमार श्रीवास्तव विद्यासागर प्रसाद चंद्रप्रकाश मौर्य श्रवण कुमार सरिता पांडे शाहिदा खातून भरत यादव डिंपल सिंह अजय कुमार महेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)