सिकन्दरपुर(बलिया)। क्षेत्र के काजीपुर गांव में मंगलवार की रात में हुई आग लगी कि घटना में चार झोपड़ियां जल कर राख हो गयीं. जबकि आग की चपेट में आ कर दो मवेशियों की मौत हो गयी साथ ही एक पड़िया बुरी तरह से झुलस गई. यदि आग पर तत्परता से काबू नहीं पाया गया होता तबाही और बढ़ सकती थी. गांव के दलित बस्ती निवासी रंगीला राम मवेशियों को मच्छर से बचाव हेतु अपनी झोपड़ी में धुआँ करने के लिए आग जला कर सोये थे. आधक रात के लगभग लगी आग से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ लिया. जो बगल के राजकुमार, कपिलदेव व कैलाश राम की झोपड़ियों तक फैल गया. उसी दौरान अचानक उनकी आंख खुल गई और आग देख कर उन्हों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनकी शोर पर पड़ोस के तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाए. तब तक झोपड़ियों व उनमें पड़े घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गए, तथा जलने से एक बकरी व एक पड़िया की मौत हो गई. साथ ही एक पड़िया बुरी तरह से झुलस गई.