वध को जा रहे पशुओं के साथ चार गिरफ्तार

मझौवां (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के समीप गुरुवार की दोपहर वध के लिए पिकअप से जा रहे सात पशुओं को बरामद किया है. साथ में चार पशु तस्करों के विरुद्ध पशुक्रूरता व गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
हल्दी पुलिस को सूचना मिली कि पीकअप नम्बर यूपी 60टी 5164 से वध के लिए गायों को ले जाया जा रहा है. थानाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ राय व उपनिरीक्षक फूलचंद यादव हमराहियों के साथ गायघाट के समीप वाहन चेकिंग करने लगे. जहां बलिया से बैरिया की तरफ जा रही पीकअप को रोक तलाशी ली गयीं. जिसे चारों तरफ से त्रिपाल लगाकर पैक किया गया था. त्रिपाल हटाकर देखा गया तो उसके अंदर बेतरतीब चार गाय, दो बछड़ा व एक बछिया थी. गाड़ी में सवार चारों लोगों को पकड़ कर पुलिस थाने लाई. जिसमें सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ऊँचवार निवासी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, पकड़ी थाना क्षेत्र के ननऊर निवासी रोहित कुमार यादव व खेजुरी थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी मनू यादव और इकबाल रहे. सभी को संगत धाराओं में निरुद्ध कर चालान कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’