पुलिस को आदर गांव के सामने सड़क पर खून से लथपथ मिला अज्ञात युवक का शव

अज्ञात वाहन से दुर्घटना की आशंका

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव के सामने रविवार रात करीब बारह बजे गस्त से लौट रही पुलिस को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा एक युवक मिला. वहां वाहन के शीशे भी टूटे पड़े थे. गस्त से लौट रहे प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने युवक को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचवाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं. पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों से पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन समाचार भेजे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के शरीर पर चेक छीट का शर्ट था और सिर के अगले हिस्से में चोट था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’