रिहायशी झोपड़ी जली, खुले आसमान के नीचे आए पीड़ित

बलिया। चिलकहर ब्लाक के रघुनाथपुर दलित बस्ती में आग लगने से शान्ति देवी पत्नी स्व सुग्रीव राम की रिहाइशी झोपड़ी जल कर राख हो गयी. झोपड़ी मे रखे गये खाने-पीने के अनाज सहित उसमे रखे चारपाई, रजाई , बर्तन एवं बच्चों के पढाई-लिखाई की कापी किताब सब जल कर स्वाहा हो गये.

जैसे ही आग लगने की सूचना गांव वालो को मिली, सैकड़ों की सँख्या मे पहुंच कर गांव वालो ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन जब तक आग पर काबे पाते सब कुछ जल गया. आग लगने से शान्ति देवी का पूरा परिवार खुले आकाश के नीचे आ गया है.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्नू राम ने तहसीलदार रसडा एवं खँड विकास अधिकारी को अलग -2 पत्र लिखकर श्रीमती शान्ति देबी के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की माँग की है. ताकि शान्ति देबी एवं उनके परिवार को इस जाड़े में सर छुपाने की जगह मिल सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’