भाजपा सरकार पर फिर बरसे पूर्व विधायक, कहा ‘नाक को हाथ घुमा कर पकड़ा जा रहा’

नगरा, बलिया. भाजपा के पूर्व विधायक व फायरब्रांड नेता राम इकबाल सिंह लगातार अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब उन्होंने कहा है कि देश के किसान मजदूर व व्यापारियों के टैक्स के पैसे से जिस अचल संपति को पूर्वजों ने बनाया था उन संपत्तियों को उद्योगपतियों को बेचकर सरकार कह रही है देश महाशक्ति बन रहा है जो काफी हास्यास्पद है.

राम इकबाल सिंह का कहना था कि नौकरियां सिर्फ अखबार में दी जा रही हैं हकीकत में नहीं .जिले को नामजादे और रायजादे पंगु बना दिये हैं, जिला जाम के बाद जल में फंसा  हुआ है. बाढ़ से परेशान लोग त्राहि त्राहि कर रहे है और अधिकारी लूट खसोट में व्यस्त है.

पूर्व विधायक ने शुक्रवार को नगरा में पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार संपतियो को बेचने का नाम मुद्रीकरण दिया गया है, मतलब नाक को हाथ घुमा कर पकड़ा जा रहा है.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE