


बलिया. राज्यसभा के पूर्व सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शोक सभा में कहा कि भगवती सिंह जी के साथ वह मंत्रिमंडल के सदस्य रहे, वह पुराने समाजवादी नेता थे, समाजवाद उनके रग-रग में था. ईमानदारी और अनोखी प्रशासनिक क्षमता उनकी विशेषताओं में थी. उनके निधन से समाजवादी विचारधारा में एक रिक्ति सी आ जायेगी जिसकी भरपाई जल्दी संभव प्रतीत नही होती.
पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने कहा कि भगवती सिंह जी के निधन से समाजवादी पार्टी और समाजवादी विचारधारा को बहुत बड़ा नुकसान पहुचा है. शोक सभा में दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई.

शोक सभा में जियाउद्दीन रिज़वी, नारद राय, लक्ष्मण गुप्त, यशपाल सिंह, डा. बिश्राम यादव, सुभाष यादव, सुशील पाण्डेय “कान्हजी”, रामजी गुप्ता, शशिकांत चतुर्वेदी, कामेश्वर सिंह, अकमल नईम खां, अनिल राय, हरेन्द्र सिंह, अजय यादव, सुनील मौर्य, धनंजय सिंह विशेन, दीवान सिंह, झब्बू मिश्र, रामेश्वर पासवान, रवीन्द्र नाथ यादव, आशुतोष ओझा, रोहित चौबे, राणा कुणाल सिंह, राजेश गोंड़, सुनील पासवान, देवेंद्र यादव, गणेश यादव, अजीत यादव, नितेश पाठक आदि उपस्थित रहे.