

चितबड़ागांव : चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायन कनकन जी का आज चितबड़ागांव से वाराणसी जाते समय मौत हो जाने की खबर है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को कनकन जी की तबियत खराब होने पर परिजन बीएचयू लेकर जा रहे थे. गाजीपुर पहुंचने तक कनकन जी के प्राण पखेरू उड़ गये.
स्व कनकन जी हृदय रोग से पीड़ित थे और इनका पीजीआई लखनऊ से इलाज चल रहा था. वह रविवार को ही लखनऊ से इलाज कराकर लौटे थे.
बता दें कि आदित्य नारायन कनकन जी 2007 से 2012 तक नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन रहे थे. इसके बाद 2012 से 2017 तक इनकी माता जी चेयरमैन रही है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कनकन जी (70) की मौत की खबर आते ही नगर पंचायत चितबड़ागांव और जनपद में शोक छा गया. स्व कनकन जी के शुभचिंतकों का परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने का तांता लग गया है.
