विद्युत मजदूर पंचायत का गठन सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी

रसड़ा (बलिया). क्षेत्र के सुलुई विद्युत सब स्टेशन पर विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश विकास खंड प्रथम बलिया इकाई की गठन की गई. संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह एवं जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण पांडे की देखरेख में खंडीय अध्यक्ष विवेक देव शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल सिंह उर्फ सोनू सिंह, उपाध्यक्ष विनोद एवं दिनेश सिंह, मंत्री ओमप्रकाश, उप मंत्री राम अवध यादव, कोषाध्यक्ष रणजीत चौहान एवं मीडिया प्रभारी राजेश सिंह को सर्वसम्मति से बनाया गया.

पूर्वांचल संगठन मंत्री रामबाबू राय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त की कि खण्ड की नई कार्यकारिणी पूरे जोश के साथ निविदा कर्मियों नियमित कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान करने के साथ-साथ जिले में मजदूर आंदोलन को नई दशा एवं दिशा देगी.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’