4 ड्रोन और 20 सीसीटीवी कैमरों से होगी महावीरी झंडा जुलूस की निगरानी, कस्बे को चार सेक्टर जोन में बांटा

सिकंदरपुर, बलिया. महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. अखाड़ेदारों द्वारा भी अपनी तैयारी पूरी कर ली गई है.

 

कस्बे को चार सेक्टर जोन में बांटा गया है. सेक्टर की जिम्मेदारी चार एसडीएम और चार सीओ के जिम्मे होगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए छतों पर भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. जुलूस की निगरानी 20 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी. इसके साथ चार ड्रोन भी निगरानी करते हुए नजर आएंगे.

 

 

इस जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन दर्जन इंस्पेक्टर , पांच दर्जन सब इंस्पेक्टर , 400 पुलिस के जवान , 50 महिला पुलिसकर्मी , तीन कंपनी पीएसी , और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रहेगी. इस सम्बंध में सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि अराजकतत्वों के साथ कड़ाई से निपटेगी.

 

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’