

सिकन्दरपुर (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के सुहलदेव भासपा इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक एकईल गांव में हुई. इसमें विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटियों के गठन के लिए चलाए जा रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई. साथ ही इस कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया, जिससे गठन का कार्य समय से पूरा हो सके.
विधानसभा क्षेत्र में बूथ कमेटियों के निर्माण में सहयोग की कार्यकर्ताओं से अपील की गई. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बूथ कमेटियों की सक्रियता से ही चुनाव के दौरान अधिक मतदान हो सकता है. बताया कि पार्टी के विधानसभा प्रभारी अमरजीत चौहान के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में चौपाल लगाकर बूथ कमेटियां बनाई जा रही है. कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में लग जाने की सलाह दिया. सुग्रीव राजभर, फेकू राजभर, कवींद्र राजभर ,शम्भूनाथ राजभर आदि इस मौके पर मौजूद थे. अध्यक्षता शोभन राजभर ने किया.
