बलिया। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की बलिया इकाई ने शुक्रवार को 12:00 बजे दिन में विकास भवन से पैदल मार्च निकाला. 10 सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
इसे भी पढ़ें – सफाई कर्मचारियों की मानी गई तीन मांगे
इस जुलूस में सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष व मंत्री शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ददन भारती ने कहा कि जिला मंत्री रंजय कुमार यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन में अंकित 10 सूत्री मांग पत्र की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया. सभा में श्री भारती ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बढ़ गया हैँ. अगर वर्तमान डीपीआरओ का तबादला नहीं किया जाता है तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि जब तक वे इस कुर्सी पर रहेंगे, तब तक सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न होता रहेगा.
इसे भी पढ़ें – नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना
सीनियर बेसिक शिक्षा संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि जनपद बलिया में कर्मचारियों का उत्पीड़न करने वाले टिक नहीं सकते. उन्होंने चेताया की डीपीआरओ के विरोध में हम सभी को लामबंद होना होगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
इसे भी पढ़ें – बलिया के सफाईकर्मियों की बस बाराबंकी में पलटी
जिला मंत्री रंजय कुमार यादव ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी की हठवादिता के खिलाफ 3 अक्टूबर को विकास भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में विजय शंकर यादव, अमीरचंद, सुरेंद्र राम, नंदलाल भारती, जयशंकर प्रसाद, हरेंद्र चौहान, हैदर अली, नवीन यादव, रेनू शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, राम प्रकाश श्रीवास्तव, रुद्रप्रताप, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – चलिए, मान ली गई धरना दे रहे सफाई कर्मियों की मांगें
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.