बलिया. सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने मिठाई के दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिये और सफाई को लेकर सम्बंधित दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिये.
मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी डीके राय ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार यादव के साथ बैरिया बाजार में मिष्ठान के दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान बासुदेव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामनाथ प्रसाद के प्रतिष्ठान खाकी बाबा का पोखरा से सन्देह के आधार पर छेने की मिठाई के तीन नमूने लिए.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राय ने बताया कि सम्बंधित नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने पर नियम संगत कार्रवाई होगी. सहायक आयुक्तखाद्य द्वितीय श्री मिश्र ने दुकानदारों को खुले में खाद्य पदार्थ नही रखने के निर्देश दिये.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट