नगरा में डिवाइडर पर से झंडे हटाए गए

नगरा,बलिया. जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह के कड़े निर्देश पर एक्शन में आई नगरा पुलिस व नगर पंचायत कर्मियों ने डिवाइडर पर लगे सैकड़ों बसपा के झंडे को उतरवा दिया। मंगलवार को प्रातः काल से ही भगमलपुर के युवकों ने नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर बने डिवाइडर में बसपा के झंडे लगाना शुरु कर दिया। अधिकांश झंडे रात में ही लगा दिए गए थे। इसकी सूचना किसी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दे दी।

इसके बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को जिलाधिकारी ने तत्काल झंडो को हटवाने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पंचायत चुनाव की आचार संहिता का हवाला देकर सभी झंडो को हटवा कर कार्यालय में जमा करा दिया।

इस दौरान मौके से तीन युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले आई। इससे पहले भी शारदीय नवरात्र में भी ध्वज लगाने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता व आंबेडकर जयंती के लिए झंडा लगा रहे युवक आमने-सामने आ गए थे। उस दौरान पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले थे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’