मिट्टी-बालू के अवैध खनन में लगे पांच ट्रैक्टरों को किया जब्त

  • खनन अधिकारी ने ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई
  • अवैध खनन के कारण नदी किनारे बसे गांवों को खतरा

दुबहड़ : क्षेत्र में पिछले कई महीनों से हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सोमवार की शाम खनन अधिकारी ने छापे मारे. इस दौरान बलुई मिट्टी और लाल बालू सहित पांच ट्रैक्टरों को पकड़ लिया.

 

 

स्थानीय पुलिस को बुलाकर खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार गोपनीय तरीके से अवैध छापामारी अभियान के लिए निकले.

 

 

उस दौरान जनाड़ी रिंग बंधे और ओझवलिया से दो-दो बलुई मिट्टी लदे ट्रैक्टर पकड़े. वहीं, NH-31 से लाल बालू सहित एक ट्रैक्टर पकड़ा. पांच ट्रैक्टर को पकड़कर संबंधित धाराओं में चालान कर ट्रैक्टर को सीज कर दिया.

 

 

दुबहड़ थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि किसी भी हालत में अवैध खनन का कार्य नहीं करने दिया जाएगा. क्षेत्र के गंगा के किनारे सफेद बालू का अवैध खनन कई महीनों से जारी है.

लोगों का कहना है कि इससे नदी के किनारे बसे गांवों को खतरे का सामना करना पड़ सकता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’