बलिया के सोनाडीह से पांच छात्राएं जाएंगी कर्नाटक के बेलगांव

Five girl students from Ballia's Sonadih will go to Karnataka's Belgaum
बलिया के सोनाडीह से पांच छात्राएं जाएंगी कर्नाटक के बेलगांव
नेशनल फुटबॉल खेल का बनेंगी हिस्सा

बिल्थरारोड, बलिया. शिक्षा क्षेत्र सीयर की कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह से शिक्षा ग्रहण कर रही 5 छात्राएं कर्नाटक के बेलगांव में आगामी 14 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने जा रही नेशनल फुटबाल खेल का हिस्सा बनने जा रही है जो बलिया जिले के लिए अत्यन्त ही गौरव की बात होगी.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के समन्वय से सब जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशीप 2023 का आयोजन बरेली में बीते 16 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित था.

बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के सोनाडीह की टीम ने आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया था.तद्नुसार सब जूनियर बालिका उत्तर प्रदेश टीम का 15 दिवसीय कैम्प बीते 28 अगस्त से बीते 11 सितंबर तक बाराबंकी के केडी बाबू स्टेडियम में लगा था. कैंप में कठिन परिश्रम के बल पर सोनाडीह की पांच छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालिका फुटबॉल टीम में जगह बनाने में सफल साबित रही है.

सफल बालिकाओं में सलोनी शर्मा पुत्री चंद्रशेखर शर्मा (गोल कीपर), सोनम पुत्री प्रेमचंद यादव, सलोनी पुत्री राजन राजभर, सुधा यादव पुत्री राम प्रभाव यादव एवं नेहा पुत्री रामबली शामिल रही है.

सफल बालिकाएं कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. खेल अनुदेशक एवं शारीरिक शिक्षा राम प्रकाश यादव ने बताया कि नेशनल खेल कर्नाटक के बेलगांव में आगामी 14 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने जा रही है जिसमें उत्तर प्रदेश टीम से ये पांचों बालिकाएं उसकी हिस्सा बनेगी. प्रशिक्षक राम प्रकाश यादव, अरुण कुमार, जय बहादुर यादव व प्रेमचंद यादव ने सभी खिलाड़ियों व उनके माता-पिता को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. इस उपलब्धि से पूरे ग्राम में खुशी का माहौल व्याप्त है.

  • उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’