बनारस में आग बुझाने के दौरान झुलसा बलिया निवासी संविदाकर्मी

वाराणसी/बलिया। शहर के सोनिया फीडर बृहस्पतिवार की सुबह अचानक चिंगारी निकलने लगी. इस आग को बुझाने पहुंचा संविदाकर्मी की कोहनी झुलस गई. इसके बाद एसडीओ ने संविदाकर्मी को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जाता है कि 33 केवी उपकेंद्र नगर निगम के 11 केवी के एक पैनल में आग लग गई थी. एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि सोनिया फीडर के पैनल में गुरुवार की सुबह ही अचानक चिंगारी निकलने लगी थी. उसे बंद करने के दौरान संविदाकर्मी बलिया निवासी हिमांशु श्रीवास्तव झुलस गए.

रेवती में चोरी के बाद गुमटी में लगा दी आग
बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में मंगलवार की रात चोरों ने राजकुमार प्रजापति की गुमटीनुमा किराना की दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा लिया. चोरों ने इसके बाद गुमटी में आग लगा दी. इससे उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. दुकान के सौ मीटर की दूरी पर भी चोरों ने कार्टन से समान निकाल कर जला दिए थे. राजकुमार प्रजापति व उनके तीन बेटे गुड़गांव में मजदूरी का कार्य करते हैं. घर की महिला विमला देवी किराना दुकान चलाती हैं.

इसे भी पढ़ें – आखिर बलिया जिले के किस स्कूल की खबर पर नाराज हुईं बसपा सुप्रीमो मायावती

रसड़ा में खाना बनाते समय झुलसी युवती
बलिया जिले में रसड़ा नगर से सटे गांव बनियाबांध में बुधवार को सुबह लगभग सात बजे खाना बनाते समय युवती मोना सिंह (20) पुत्री अखिलेश सिंह झुलस गई. बालिका स्टोव पर खाना बना रही थी, तभी भभकने से उसके कपड़े में आग लगने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई. गंभीरावस्था में बालिका को रसड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

तेज धमाके साथ घर में लगी आग, पिता-पुत्र की हालत गंभीर
बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के सामने बुधवार को तड़के तेज धमाके के साथ कमरे में रखा इनवर्टर की दो बैट्रियां फट गई और इसके बाद शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में कमरे में सोए पिता-पुत्र गंम्भीर रूप से झुलस गए. आग से कमरे में रखा सभी समान जल कर राख हो गया. सुरेश प्रसाद गुप्ता (46) और उनके पुत्र आनन्द गुप्ता (23) के चिल्लाने पर अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और गंम्भीर रूप से झुलसे पिता-पुत्र को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंम्भीर देख उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE