अपायल गांव में आग से तबाही, मवेशी समेत पालक झुलसा

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के अपायल गांव में शनिचरा बाबा मंदिर के समीप शनिवार की आधी रात अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग में हजारों रुपये के समान जल कर राख हो गए. अग्नि कांड में गृह स्वामी भी बुरी तरह झुलस गया. जिसकी चिकित्सा जिला अस्पताल में चल रही है.

गांव के सत्यराम तुरहा की  रिहायशी झोपड़ी में अचानक आधी रात को आग की लपटें उठने लगी. नींद खुलने पर बाहर सो रहा सत्यराम आग बुझाने झोपडी के तरफ गया. आग बुझाते समय  वह बुरी तरह झुलस गया.  इस बीच झोपड़ी में बंधी गाय भी झुलस गई. साथ ही पांच मुर्गियां जल कर मर गई. उसमे रखा दो  कुन्तल गेहूं 10,000 रुपये नगद, बिस्तर, चारपाई सहित अन्य समान भी जल कर राख हो गए. घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा थाना सुखपुरा व तहसील प्रशासन को दे दीई है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE