
- मामले की गंभीरता देख घोड़हरा बाजार संपर्क मार्ग पुलिस छावनी में तब्दील
दुबहड़ : स्थानीय थाना अंतर्गत घोड़हरा गांव में रविदास पूजा के मूर्ति विसर्जन के बाद आयोजक के दो पक्षों में किसी बात पर जमकर मारपीट हो गई. झड़प में कई लोग घायल हो गए.
सूचना मिलते ही दुबहड़ थानाध्यक्ष रंजीत सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत किया.

स्थिति गंभीर देख आला पुलिस अधिकारियों सहित पीएसी के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. देखते देखते पूरा घोड़हरा बाजार संपर्क मार्ग पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

जानकारी के अनुसार रविदास जयंती पूजा के पश्चात मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों के ही दो पक्ष के युवाओं के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. घर पर आकर भीषण झगड़े में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर ईट-पत्थर चले.

पत्थरबाजी के कारण कुछ देर के लिए घोड़हरा बाजार संपर्क मार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया. घोड़हरा बाजार से खरीदारी करने वाले और बलिया से वापस लौटने वाले कई गांवों के लोग इधर-उधर भागने लगे.

कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. दुबहड़ थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मारपीट में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.