​उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन प्राप्त करने का अंतिम मौका

बलिया। जिन उर्वरक विक्रेताओं को अब तक कृषि विभाग से पीओएस मशीन प्राप्त नहीं कर सका है, उनको एक और मौका विभाग ने दिया है. कृषि भवन सभागार में 30 वे 31 अक्टूबर को इसका वितरण किया जाएगा. इस बार जो  मशीन प्राप्त करने नही आएगा, वह विक्रेता नवम्बर से उर्वरक वितरण नही कर पाएगा.

कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि 30 अक्टूबर को विकास खण्ड रसड़ा, नगरा, सीयर, नवानगर, चिलकहर, पंदह, मनियर व गड़वार के विक्रेताओं को पीओएस मशीन दी जाएगी. 31 अक्टूबर को हनुमामगंज, बेरुआरबारी, बांसडीह, दुबहर, रेवती, बेलहरी, बैरिया व मुरली छपरा के छूटे  विक्रेताओं को मशीन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है. मशीन लेने के लिए फर्टीलाइजर लाइसेंस की मूल प्रति, आधार कार्ड एक 2जी सिम फुल साइज की साथ लाना होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’