बैरिया (बलिया), बैरिया तहसील क्षेत्र के दियारे में जंगली सुअरों के आतंक से किसानों में हड़कंप मच गया है। जंगली सुअरों का झुंड जब खेतों में पहुंच रहा है तो किसानों के हाथ पैर फूल जा रहे हैं। महगें दामों पर खरीद कर बोये गये मटर, मक्का, सब्जी आदि के खेतों में सुअरों का झुण्ड जब रात मे पहुंचता है तो बड़े-बड़े खेतो की फसल उनका निवाला बन जा रही है।
किसान उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैं तो यह जंगली सुअर किसानो पर हमला भी बोल रहे है। क्षेत्र के दोकटी, दलन,छ्परा, बाजिदपुर, होरलही, सिंगही, धर्मपुरा, रामपुर कोड़रहा, रघुनाथपुर, महाजी आदि दियारे में सुअरों के आतंक से किसान परेशान है। सुअर फसलों को रात के अन्धेरे मे आकर बर्बाद कर रहे है। कड़ाके की ठन्ड में भी किसान फसलों को बचाने के लिए रात में पहरेदारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह समझ नही आ रहा है कि जगंली सुअरो से कैसे फसल को बचाया जाय।
जंगली सुअरों का आतंक अब इतना बढ़ गया है कि उनका झुण्ड अब गांवो की आबादी क्षेत्र मे भी घुसने लगा है। इसके चलते ग्रामीण रात को घर से निकलने में भी संकोच करने लगे है। क्षेत्र के किसानो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जंगली सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है।