किसान उठाएं योजना का लाभ, पहले आओ-पहले सोलर पंप पाओ

बलिया. उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम.कुसुम) योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु विभागीय बेबसाट-www.upagriculture.com पर 02 जुलाई से लक्ष्य पूरा होने तक जिन किसान भाईयो के ऑंनलाइन सोलर पम्प 2एच0पी0हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 एच0पी0 हेतु 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एच0पी0 हेतु 8 बुकिंग की गयी है और वे प्रतीक्षा में हैं जिनकी बुकिंग कन्फर्म हो गयी है उन किसान भाई को पोर्टल के माध्यम से किसान पंजीकरण में फीड मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त हो गया हो, उन किसान भाईयों से अपील की जाती है कि पोर्टल के माध्यम से टोकन जनरेट कर कृषक अंश की धनराशि को टोकन पर निर्घारित समय सीमा अन्दर जमा कर योजना का लाभ उठाएं.

 

साथ ही जिन कृषक बन्धुओं ने अभी तक अपनी फसलों की बुआई नहीं की है, उन सभी कृषकों को सलाह दी जाती है कि तिलहनी फसलें मुंगफली/तिल तथा दलहनी फसलें उर्द, मूंग एवं अरहर की बुआई कर सकते हैं.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE