नगरा में किसान नेता राकेश टिकैत का स्वागत

नगरा,बलिया. सिकंदरपुर में आयोजित किसान जनसभा में जाते वक्त भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का नगरा बाजार में किसानों और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। किसान नेता का काफिला हनुमान चौक पर पहुंचते ही समर्थको एवं किसानों में उन्हें माला पहनाने की होड़ लग गई। कम समय में ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

नारे लगाए गए कि “जब तक दुखी किसान रहेगा ,तब तक धरती पर तूफान रहेगा”. अपने स्वागत से अभिभूत राकेश टिकैत काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान लोगो में टिकैत के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही। अवकाश प्राप्त शिक्षक दिनेश्वर सिंह कुशवाहा, डॉ शशि प्रकाश कुशवाहा, युवा समाजसेवी कृष्णपाल यादव केपी, अश्विनी वर्मा गोलू,दीवान चन्द पटेल, बस्ती के मंडल अध्यक्ष सुभाष किसान, जनार्दन मिश्रा जिलाध्यक्ष संत कबीर नगर, राम नवल मण्डल संगठन मंत्री बस्ती, जय राम चौधरी जिलाध्यक्ष बस्ती सहित गैर जनपदों एवं क्षेत्र के सैकड़ों समर्थकों एवं किसान उपस्थित रहे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’