![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोंडउर निवासी माधव राय पुत्र स्व. शिवनाथ राय के घर में शनिवार की रात सेंध लगाकर कमरे में रखे ब्रीफकेस एवं बक्सों को तोड़ कर लगभग एक लाख की नकदी समेत लाखों के आभूषण लेकर बड़े ही आराम से निकल गये. इसकी जानकारी सुबह पांच बजे घर के लोगों को हुई.
इस घटना के बारे में माधव राय ने करीमुद्दीन पुर थाने में तहरीर दी है. थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर राम सिंह ने मौके पर पहुच कर मौके का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों से जानकारी ली. परिवार के सभी लोग रेवतीपुर रिश्तेदारी में 23 को गए थे और शादी में भाग लेने के पश्चात 26 नवम्बर शनिवार की शाम 6 बजे अपने घर पर आ गए थे. शादी से आने के बाद सभी आभूषण एवं नकदी एक कमरे में बन्द करके सो गए. शादी के कार्यक्रम से आने पर थकान के कारण परिजनो की गहरी नींद ने भी इस घटना में सहयोग किया. जिस कमरे मे चोरी हुई उस कमरे में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं सोया था. सभी लोग सोते रह गये और चोर अपना काम करते रहे. माधव राय के परिजनों ने बताया की एक लाख नकद के साथ लगभग पांच लाख के गहनों की चोरी हुई है. माधव राय का मकान स्व कृष्णा नन्द राय विधायक के मुहल्ले में ही स्थित है. जाड़े की दस्तक के साथ ही चोरी की इस बड़ी घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.