द्वाबा इंटर कॉलेज में विज्ञान परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

बैरिया : बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज बैरिया में शनिवार सुबह हाईस्कूल की विज्ञान परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता एक परीक्षार्थी पकड़ा गया.

 

 

केन्द्र व्यवस्थापक और प्रधानचार्य डा. ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि कक्ष निरीक्षक राणा शिवप्रताप सिंह ने निरीक्षण के दौरान फोटो मिलाते समय संदेह होने पर परीक्षार्थी को पकड़ा है.

उक्त युवक चांदपुर निवासी प्रतीक शर्मा शुभनथई निवासी वकील यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को बैरिया थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’