देश पर जब भी दैवीय आपदा और अन्य समस्याएं आयी हैं तो भक्त अनेक युक्तियां लगाकर भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिये भी लोग अपने अपने इष्टदेव को प्रसन्न करने में जुटे हैं. कोई यज्ञ तो कोई हवन पूजन कर इस महामारी से मुक्ति दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.
रविवार की सुबह रसडा कस्बा के गुदरी बाजार निवासी संजय गुप्ता उर्फ फक्कड़ बाबा एक भक्त बाबा लखनेश्वरनाथ का दर्शन पूजन कर जमीन पर लेटते हुए बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ. उनके इस हठयोग को देखने के लिए रास्ते में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पहले भी फक्कड़ बाबा पैदल ही चारों धाम की यात्रा कर चुके हैं.
उनका कहना है कि वर्तमान में कोरोना को लेकर देश में मची हाहाकार को लेकर बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने निकल पड़ा हूं. 6 महीने लगे या साल भर, बाबा भोलेनाथ (बैजनाथ धाम) के यहां जरूर पहुंचेंगे. देश में खुशहाली व अमन-चैन के लिए उनसे कामना करेंगे.