निवेशकों को बताये म्यूचुअल फंड के लाभदायक प्रोडक्ट

बलिया : एसोशिएसन ऑफ़ म्यूचुअल फंड्स इन इण्डिया के तत्वावधान में श्रीराम म्यूचुअल फंड की बलिया शाखा द्वारा बिशुनीपुर स्थित अपने ब्रांच में शुक्रवार को “निवेशक जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया.

इस दौरान कोलकाता हेड ऑफिस से आये कम्पनी के स. महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह ने दर्जनों निवेशकों को म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में विस्तार से बताया. उन्होने बताया कि लम्बे समय के वित्तीय लक्ष्य के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश सबसे उपयुक्त उत्पाद है.

साथ ही, यह भी बताया कि कैसे महंगाई दर हमारी गाढ़ी कमाई के पैसे को साल दर साल घटाती जा रही है.इस वजह से लोगों को और भी सतर्क होने की जरूरत हो गयी है.

उन्होंने सही फण्डों का चयन, इक्विटी फंड, डैट फंड, लिक्विड फंड, हाइब्रिड फंड, टैक्स सेविंग्स फंड इत्यादि में एकमुश्त निवेश के बारे में बताया. साथ ही, एसआईपी के माध्यम से निवेश पर बारीकी से जानकारी भी दी.

कार्यक्रम में निवेशकों के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर भी दिये .कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रमुख रामानुज प्रताप सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’