विकास भवन में कन्ट्रोल रूम स्थापित

पीडीएमएस के माध्यम से होगी मॉनिटरिंग

बलिया। विधानसभा चुनाव के दिन पीडीएमएस (पोल डे मानिटरिंग सिस्टम) के माध्यम से सभी बूथों के पीठासीन अधिकारियों से समय-समय पर सूचना प्राप्त करने एवं वेबकॉस्टिंग से प्रसारण का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए विकास भवन में एक कन्ट्रोल रूम बनाया गया है.

सीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि इस कन्ट्रोल रूम में लाइव वेबकॉस्ट की मॉनिटरिंग के लिए 21 लैपटॉप व आपरेटर लगे हैं. कन्ट्रोल रूम में विधानसभा लैण्डलाइन फोन भी लगे हैं. विधानसभा बेल्थरारोड का नम्बर 05498-222040, रसड़ा का 05498-220968, सिकंदरपुर का 05498-220290, फेफना का 05498-220827, बलिया नगर का 05498-224208, बांसडीह का 05498-220936 व बैरिया का 05498-220220 है.

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने को ध्यान में रखते हुए लगभग समस्त मतदान केंद्रों का अनुश्रवण वरिष्ठ अधिकारियों देख-रेख में प्रतिफल लाइव टेलिकॉस्ट व एसएमएस के माध्यम से देखा एवं पढ़ा जाएगा. जरूरत पड़ने पर उसी के अनुसार अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई भी होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’