इविवि: अब छात्रावासों में पुलिस सीधी कार्रवाई करेगी, अनुमति जरूरी नहीं

विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा शुरू, पहले दिन 23 नकलची पकड़े गए

मारपीट के आरोपी छात्र नेता राणा यशवंत को क्लीन चिट, हड़ताल भी खत्म

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों के परिसर में गोली, बम चलाने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस अब सीधी कार्रवाई करेगी, पुलिस को विवि प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. विवि इस पर आपत्ति भी नहीं करेगा. इस आशय का प्रस्ताव गुरुवार को डीएसडब्लू दफ्तर में हास्टल अधीक्षकों की बैठक में पास किया गया. चीफ प्रॉक्टर राम सेवक दुबे ने बताया कि यह फैसला हास्टल में रहने वाले छात्रों के सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है.

उधर विश्वविद्यालय में गुरुवार ( 16 मार्च ) से स्नातक स्तर की परीक्षा भी शुरू हो गई. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद 28 फरवरी से हड़ताल कर रहे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर परीक्षा में सहयोग किया. पहले दिन 23 नकलची पकड़े गए. सबसे अधिक 8 नकलची इलाहाबाद विवि में पकड़े गए.

इसके अलावा इलाहाबाद विवि मिनिस्टीरियल एंड टेक्नीकल स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष डॉ. सन्तोष सहाय से मारपीट करने के आरोपी छात्रनेता राणा यशवन्त को विश्वविद्यालय ने क्लीन चिट दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’