बैरिया, बलिया. श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी में हिंदी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
वर्तमान समय में हिंदी की उपादेयता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा प्रिया सिंह प्रथम, शिवम वर्मा द्वितीय तथा श्रेया केसरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
वहीं मौखिक विचार अभिव्यक्ति प्रतिस्पर्धा में प्रिया सिंह प्रथम, शिवम वर्मा द्वितीय तथा लक्ष्मी तिवारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कि पूर्व प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता श्रीवास्तव रही.
पीजी कॉलेज सुदाष्टपुरी के प्राचार्य डॉ राम शर्मा की अध्यक्षता एवं सत्येंद्र मणि विक्रम के संचालन में चले संगोष्ठी में डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, सुधीर कुमार गुप्ता, डॉक्टर विवेकानंद देव पांडे, राहुल कुमार, विवेक राय, आदि ने विभिन्न भाषाओं को रेखांकित करते हुए मातृभाषा के उन्नयन के संदर्भ में अपने अपने ओजस्वी विचार रखें. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रहे. आभार ज्ञापन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सहजानंद भारती ने व्यक्त किया.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)