विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों के अंधेपन का नमूना बना नगरा का उपकेन्द्र

विद्युत उपकेन्द्र के सामने लटका तार ही नहीं दिखता विद्युत विभाग को, और जगह तो भगवान ही मालिक

नगरा(बलिया)। बिजली विभाग की लापरवाही व बेतरतीब लटकते जर्जर विद्युत तार कस्बे में जानलेवा साबित हो सकते है. बाजार के नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के ठीक सामने स्थिति इतनी विकट है कि सड़क के किनारे ही चलते लोगों के सिर तक बिजली के तार लटक रहे हैं. जिससे टकराने व करेंट से बड़े हादसे का अंदेशा हमेशा बना रहता है. पावर हाउस के सामने ही एकदम नीचे तक लटके विद्युत तारो पर महकमे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नजर नही पहुँच रही है. आसपास के लोगो ने कई बार तार को बदलने व व्यस्थित करने को विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई. किन्तु विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा. ऐसे में लोग मजबूरन या तो जान जोखिम में डाल किसी तरह इस तार से बचकर अपने अपने घरों में आ जा रहे है. दुकानदारों व गृहस्वामियों के लिए तो इस तार से होकर से बार-बार आना जाना मजबूरी है. जो अक्सर बड़े हादसे की आशंका से भयभीत रहते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’