सिकन्दरपुर (बलिया)। जाम के झाम से जूझ रहे नगर को राहत दिलाने की दिशा में एसपी प्रभाकर चौधरी ने न सिर्फ कदम बढ़ाया, बल्कि नगर क्षेत्र में बस स्टेशन चौराहे से लेकर के जलपा स्थान तक जाम लगने के कारण बने पटरी के दुकानदारों को वहां से हटने का सख्त आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें – बलिया सिटी में नहीं रहेगी जाम की समस्या-डीएम
इसे भी पढ़ें – एसपी अब जाम से मुक्ति दिलाएंगे बलिया सिटी को
बुधवार शाम चार बजे शुरू हुए अभियान के बाद एसपी ने सीओ सिकन्दरपुर श्यामदेव, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर बृजेश शुक्ला, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सुरेश चंद एवं एक बटालियन पीएसी के साथ बस स्टेशन चौराहे से अपना अभियान शुरू किया. चौराहे पर आड़े-तिरछे लगाए टेंपो तथा अन्य वीआईपी गाड़ियों को वहां से हटवाया तथा सख्त आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें – अवैध शराब कारोबारियों पर गैंगेस्टर एक्ट – एसपी
ठेले के दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरियों पर कब्जा करने की वजह से नगर में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. वहीं चौराहे पर इधर उधर खड़ा किए जाने वाले वाहनों से लोगों को परेशानी होती है. एसपी द्वारा चलाए गए इस अभियान से एक तरफ लोगों में जहां प्रसन्नता थी तो दूसरे तरफ ठेले वाले इधर उधर भागते नजर आये.
इसे भी पढ़ें – बलिया समेत सात जिलों के डीएम हाईकोर्ट में तलब