मनियर, बलिया. सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर निपनिया गांव के पास शनिवार की रात्रि में अचानक अनियन्त्रित होकर एक ट्रक पलट गया जिसमे मनियर थाना क्षेत्र के सोनुपार बहदुरा निवासी ड्राइवर अरविंद यादव 35 वर्ष पुत्र राम नारायण यादव और शैलेश यादव 25 वर्ष पुत्र अच्छेलाल (क्लीनर) निवासी सोनूपार बहदुरा बुरी तरह से घायल हो गये.
अरविंद यादव गाड़ी के अंदर फंस गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से कुशलतापूर्वक बाहर निकालकर एंबुलेंस से इलाज हेतु पीएचसी मनियर लाया गया.
पैर में गम्भीर चोट होने के कारण एक्सारा करवाने और बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)