निजीकरण जैसे हालात को लेकर कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में की धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Employees protested in Roadways premises regarding privatization like situation, submitted memorandum
निजीकरण जैसे हालात को लेकर कर्मचारियों ने रोडवेज परिसर में की धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 

बलिया.  अपने 27 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय रोडवेज परिसर में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. रोडवेज में निजीकरण जैसे बन चुके हालत से नाराज कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की और प्रबंध निदेशक यूपी परिवहन लखनऊ के नाम संबोधित 27 सूत्रीय मांगों की एक प्रतिलिपि सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की अनुपस्थिति में उनके लिपिक दीपक सिंह को सौंपा.

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी के स्थानीय अध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काम करते हुए एक घंटे का आंदोलन किया. कहा कि मांगों को लेकर कोई निर्णय न होने पर अब आगामी 20 नवंबर को आजमगढ़ डिपो पर ही आंदोलन होगा.

जहां पूरे आजमगढ़ मंडल और पूर्वांचल के कई जिलों से कर्मचारी पहुंचकर आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर विशाल कुमार, शशिकांत, दामोदर चौरसिया, मुकेश कुमार, रंजीत, मुकेश, मनोज मिश्रा, जयप्रकाश, विशाल, रवि, अक्षय, देवेंद्र, कलामुद्दीन, धीरेंद्र, कमलेश पांडे, रजनीश, जितेंद्र राम, रामसोच, अजय प्रताप, लल्लन यादव, अशोक, दीनबंधु,  शैलेश, अरविंद चौधरी, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग के रोडवेज के सभी संवर्ग के कर्मचारी मौजूद रहें.

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’