राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बांसडीह तहसील के कर्मियों ने ली शपथ

  • कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों-कर्मियों ने भी ली शपथ

बांसडीह :राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बांसडीह तहसील सभागार में SDM दुष्यंत कुमार मोर्य और तहसीलदार गुलाबचन्द्रा ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी.

शपथ में कहा गया- ‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ‘

 

 

उक्त शपथ में अजय सिंह, मनोज सिंह, जमील अहमद आदि शामिल रहे. इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर्व बांसडीह कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सभी कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी.

इस अवसर पर एसआई चक्रपाणि मिश्र, रविन्द्र कुमार, अजय यादव, कमला यादव, धीरेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, श्रवण, जयराम आदि लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’