महावीरी जुलूस के दौरान मार्गों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, लटके तार ऊपर करने का आश्वासन

peace commeti Belthra

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड

बेल्थरारोड,बलिया। आगामी 3 सितंबर को निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर शांति समिति की बैठक मंगलवार को पुलिस चौकी सीयर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में महावीरी झंडा जुलूस शांति व परस्पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प जताया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि जुलूस समय से ही निकालें। जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। जुलूस गुजरने वाले मार्गों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि डीजे की संख्या कम और साइज छोटा होना चाहिए।

इस दौरान विद्युत आपूर्ति का मामला छाया रहा। विद्युत जेई जितेंद्र कुमार ने कहा कि जुलूस गुजरने वाले रास्तों में लटके विद्युत तारों को ऊपर किया जाएगा। साथ ही जुलूस संपन्न हो जाने तक आपूर्ति ठप रहेगी। उभांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि जुलूस में आराजकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुरुष व महिला आरक्षियों की तैनाती की जाएगी। बैठक में साफ सफाई, पेयजल आदि का मामला उठाया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय, दुर्गा प्रसाद मधु, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, सन्नी जायसवाल, अशोक मधुर, सद्दाम, निलेश दीपू, दानिश आफताब, राममनोहर गांधी, परवेज हमजा मौजूद रहे।

 

पशुहारी में चहल्लुम कार्यक्रम में शामिल हुए अंबिका चौधरी

बेल्थरारोड,बलिया। पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के चालीसवें (चहल्लुम) का कार्यक्रम पशुहारी गांव में  रविवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया।

बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी इसमें शामिल हुए। उन्होंने सामाजिक समरसता के स्थायित्व के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमारे समाज में खुशी हो या गम का त्यौहार मनाने की सनातन परंपरा रही है।

PASHUHARI cHEHALLUM

अंबिका चौधरी ने कहा कि ‘पूर्वांचल पुरुष’ शारदानंद अंचल की जन्मस्थली पशुहारी में हुए इस आयोजन के लिए अंजुमन हुसैनी कमेटी के नौजवान धन्यवाद के पात्र हैं। कहा कि आज इसी प्रकार के आयोजनों द्वारा सामाजिक एकता को जीवंत रखना समय की मांग व आवश्यकता दोनों है।

चौधरी ने अप्रत्यक्ष रूप से मौजूद काल में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की ओर इशारा किया। कहा कि मुस्लिम समाज के नौजवानों को अपनी ऊर्जा और शक्ति को संगठित रख सही दिशा में सकारात्मक बने रहने की जरूरत है।

 

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel