बिजली,बिजली, बिजली, हद कर दी बिजली

तुरन्त आपूर्ति व्यवस्था सुधार नहीं होने पर कांग्रेस नेता सीबी मिश्र ने दी जनान्दोलन की चेतावनी

बैरिया(बलिया)। विद्युत उपकेन्द्र बैरिया के देहात फीडर पर तैनात विद्युतकर्मीयो के उदासीनता से रोजाना दोपहर मे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है. फीडर पर उपलब्ध सरकारी मोबाइल भी कर्मी स्वीच आफ कर दे रहे है. यहां तक कि अन्य कर्मियो का भी फोन बन्द हो जा रहा है. चाह कर भी कोई विद्युत समस्या पर बात नही कर सकता है.
भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से बैरिया देहात फीडर के लोग बेहाल है. ऐसे में लोगो के शिकायत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने मांग किया है कि सरकार के मंशा के अनुरूप 20 घन्टे विद्युत आपूर्ति की जाय. सरकारी मोबाइल का स्वीच आफ कर असामाजिक कार्यों में लिप्त सारे लोकल कर्मचारी का स्थानान्तरण किया जाय. भीषण गर्मी मे दोपहर के समय सप्लाई रहने के बावजूद आपूर्ति बन्द करना जनहित मे गलत है. उन्होंने ऐसे लापरवाह कर्मचारियो को चेताया है कि समय रहते सुधर जाय नही तो कार्यवायी व सामूहिक स्थानान्तरण के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगे. श्री मिश्र न बैरिया के इस ज्वलन्त समस्या के लिए शासन से तैनात नोडल अधिकारी सेन्थिल पाण्डियन का भी ध्यान आकृष्ट कराया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’