बाईस मवेशी समेत आठ हत्थे चढ़े

बलिया लाइव टीम

सहतवार/बैरिया (बलिया)। सहतवार पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे के क़रीब दो पिकअप पर लदे लगभग 15 मवेशियों को बरामद किया. साथ ही उन्हें ले जा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसी क्रम में पिकअप पर ले जाए जा रहे सात मवेशियों को बैरिया पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे के लगभग मांझी पुल के पहले चांद दियर चौकी के पास पकड़ा है. पुलिस को पिकअप चालक सहित तीन पशु तस्करों को भी पकड़ने में सफलता मिली है. सहतवार और बैरिया पुलिस ने सभी को पशु क्रुरता कानून में चालान कर जेल भेज दिया. हालांकि एक ड्राइवर गाड़ी खड़ी करने के बाद सहतवार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गया.

इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा

100 नंबर पर किसी ने सूचना दी कि हल्दी रोड से सहतवार की तरफ़ दो पिकअप पर मवेशी लादकर कुछ लोग बिहार ले जा रहे हैं. सहतवार चौकी इन्चार्ज श्रीराम सिह एसआई मोहन यादव व रिजवान आदि अपने हमराही सिपाहियों के साथ के साथ हल्दी तिराहे के पास खड़े होकर गाड़ी का इन्तजार करने लगे. 9 बजे के क़रीब दो पिकअप आती हुई दिखायी दी. उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया. गाड़ी रुकने पर देखा कि उसमे पशु लदे हुए हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसे भी पढ़ें – पुलिस नहीं, सपाई चला रहे हैं थाने – उमाशंकर सिंह

पुलिस ने गाड़ी मे बैठे पांच लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इसके बावजूद एक ड्राइवर मौक़े से चकमा देकर भाग निकला. पूछताछ करने पर उन लोगों ने अपना नाम सुनील यादव निवासी ब्रहमाईन थाना सुखपुरा, कन्हैया यादव निवासी केशवपुर दियरा थाना कोतवाली, सन्तोष यादव निवासी बासपार थाना उभावं, उमेश गुप्ता निवासी रुद्रवार थाना सिकन्दरपुर, मोहन वर्मा निवासी जरारी थाना उभावं बताया.

इसे भी पढ़ें – रामानुज के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही श्रद्धांजलि – पंकज

इसी क्रम में बैरिया थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस रास्ते से मवेशियों से लदी पिकअप के जाने की सूचना मिलने पर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर चैकन्नी नजर रखी जा रही थी. पिकअप नम्बर यूपी 14 ईटी 4317 को चेक किया गया तो उसमें सात मवेशी बरामद हुए. चालक शनि यादव पुत्र शिवमंगल निवासी रतसर थाना गड़वार, गुड्डू यादव पुत्र उमापति यादव व उमेश गोंड पुत्र प्रेमचन्द गोंड ग्राम जगदरा थाना पकड़ी व धर्मेन्द्र यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी रतसर भरौलिया थाना गड़वार को मौके से गिरफ्तार कर पशु क्रुरता अधिनियम अन्तर्गत निरुद्ध कर जेल भेज दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE